National News Update, Bihar, Patna, Laloo Prasad Called On CM Nitish Kumar : बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को देश की महत्वपूर्ण विपक्षी पार्टियों की बैठक होने जा रही है इसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आपसी व्यापक एकता पर निर्णय होना है। इस बीच या बड़ी खबर सामने आई है कि बैठक से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार की देर रात बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। कथित तौर पर नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं और लालू प्रसाद उनका हाल जानने के लिए उनके आवास पर गए। सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
आज ममता बनर्जी सहित कई बड़े नेता पहुंच जाएंगे पटना
खबरों के मुताबिक, विपक्ष की बैठक को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और पटना मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। राज्य के वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुसार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, शरद पवार, उद्धव ठाकरे जैसे विपक्षी नेताओं के 22 जून को पटना पहुंचने की उम्मीद है।