होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मंत्रिमंडल में दीपिका, इरफान, बैद्यनाथ ; तीन नये चेहरे शामिल, चम्पाई ने भी मंत्री पद की ली शपथ

d4dadb59 bea9 4c88 a86a f1ad3dc9eb27

Share this:

Ranchi news : झारखंड की सियासी गतिविधियों के बीच सोमवार को फ्लोर टेस्ट में पास होने के बाद हेमन्त सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में इस बार तीन नये चेहरों को मौका मिला है। कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी और झामुमो के बैद्यनाथ राम को कैबिनेट में जगह दी गयी है।

पिछली बार चम्पाई सोरेन की कैबिनेट से बैद्यनाथ राम को किनारा कर दिया गया था। लेकिन, हेमन्त कैबिनेट में उनको जगह मिल गयी। वहीं, चम्पाई कैबिनेट में शामिल रहे बादल पत्रलेख और बसंत सोरेन को साइड लाइन कर दिया गया।

इरफान अंसारी को आलमगीर आलम की जगह मिली है। वहीं, दीपिका पांडेय सिंह को बादल पत्रलेख की जगह मिली है। सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। चम्पाई सोरेन के बाद रामेश्वर उरांव, राजद के इकलौते विधायक सत्यानन्द भोक्ता, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरूआ, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी और दीपिका पांडे सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।

किस पार्टी से कौन मंत्री

जेएमएम : चम्पाई सोरेन, बैद्यनाथ राम, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरूआ

कांग्रेस : बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह

राजद – सत्यानन्द भोक्ता

Share this:




Related Updates


Latest Updates