Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

माइनिंग चालान की समय सीमा 3 से बढ़ाकर 18 घंटे करने की मांग

माइनिंग चालान की समय सीमा 3 से बढ़ाकर 18 घंटे करने की मांग

Share this:

जिटा का प्रतिनिधि मंडल मिला धनबाद डीसी से

Dhanbad News : झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जिटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा एवं इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष एस.के. सिन्हा के नेतृत्व में डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात कर माइनिंग चालान की समय सीमा को 3 घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे करने की मांग की। उन्होंने डीसी को बताया कि बीसीसीएल कोलियरी से कोयला उठाव के पश्चात माइनिंग चालान की अनिवार्यता है, लेकिन इसकी समय सीमा मात्र 3 घंटे है। जबकि बहुसंख्यक कोलियरी नो इंट्री जोन में होने के कारण लोडिंग तथा माइनिंग चालान के पश्चात कई हस्ताक्षरों और सीआइएसएफ एक्जिट के बाद खरीदार के पास पहुंचने में नो एंट्री की बाधा उत्पन्न होती है। इस कारण 3 घंटे की अवधि की समय-सीमा का पालन करना कठिन है। इसलिए समय-सीमा को 3 घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे करने का अनुरोध किया है,साथ ही पिछले दीनों बॉम्बे स्वीट्स मे मारपीट की घटना पर उचित करवायी की माँग की गई है। डीसी ने उनकी मांग को समझते हुए समयावधि अवधि बढ़ाने के लिए उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ऋषभ जैन, विकाश अग्रवाल, विकाश बजानिया, नितेश बजानिया, सुनील अग्रवाल, गोपी कटेसरिया, जगदीप अग्रवाल, बसंत हेलीवाल, अजय अग्रवाल, सुरेंद्र जिंदल, प्रदीप चटर्जी, सिद्धनाथ भारती इत्यादि शामिल थे।

Share this: