Jharkhand Update News Update, Ranchi, VHP State Deputy Chief DP Shukla Is No More, Whole Dead Body Donated To RIMS : विश्व हिंदू परिषद (VHP) प्रांत उपाध्यक्ष देवी प्रसाद शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन के बाद रविवार को उनके परिजनों ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के एनाटॉमी विभाग को होल डेड बॉडी यानी संपूर्ण पार्थिव शरीर को दान कर दिया है। बताया जाता है कि देवी प्रसाद शुक्ला ने अपने जीवन काल में ही देहदान का संकल्प लिया था। उनकी इच्छा अनुसार ही उनका देह मेडिकल के छात्रों के लिए दान कर दिया गया।
डॉक्टरी पढ़ने वाले विद्यार्थी करेंगे स्टडी
एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को शारीरिक संरचना की शिक्षा देने में इनके शरीर का उपयोग किया जाएगा। एनाटॉमी विभाग में छात्रों को शरीर का वाह्य, आंतरिक और सूक्ष्मदर्शी अध्ययन कराया जाएगा।
रिम्स की वेबसाइट पर डोनेशन फॉर्म
आपको बता दे कि रिम्स की वेबसाइट पर देहदान (बॉडी डोनेशन) फॉर्म उपलब्ध है। देहदान के इच्छुक लोग इस फॉर्म को दो सेट में भरकर रिम्स में जमा कर सकते हैं। संकल्प लेने वाले लोगों में किसी की मृत्यु के बाद सूचना मिलने पर रिम्स से एम्बुलेंस भेजा जाता है। परिजनों से इस काम के लिए एक भी रुपये नहीं लिए जाते हैं। रिम्स में अब तक 50 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है और सात देह रिम्स को प्राप्त हो चुकी हैं।