Devghar news, Jharkhand news : देवघर के 21 वर्षीय यश कुमार ने मंगलवार की रात आइआइटी, दिल्ली के अरावली छात्रावास स्थित अपने कमरे में मंगलवार की देर रात आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय यश एमएससी सेकंड ईयर का छात्र था। उसने आत्महत्या क्यों की, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही यश के माता-पिता देर रात ही देवघर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
तौलियों से बने फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था शव
घटना के संदर्भ में बताया गया कि अंदर से कमरा बंद पाकर उसके कुछ दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया, परंतु अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो छात्रों ने इसकी सूचना छात्रावास प्रबंधक को दी। इसके बाद खिड़की तोड़कर जब कुछ लोग अंदर गए तो दो तौलियों से बने फंदे के सहारे यश को पंखे से लटकता पाया। इसके बाद आनन-फानन में उसे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की वजह डिप्रेशन या कुछ और
पुलिस का कहना है कि अबतक की जानकारी के अनुसार यश डिप्रेशन में था और उसका इलाज चल रहा था। उसने आइआइटी अस्पताल के डाक्टर से 29 अक्टूबर को मिलने की पर्ची भी कटवा रखी थी। लेकिन, आत्महत्या की वजह कुछ और भी हो सकती है, जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। यश के पिता अनिल कुमार झा देवघर उपायुक्त कार्यालय में विधि शाखा में लिपिक के पद पर कार्यरत थे और पिछले महीने 30 सितंबर को ही सेवानिवृत हुए थे।