Jamshedpur news : उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत के उपमुखिया आलम ताज ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के बीपीएल कोटे के बच्चों का निजी स्कूलों में एडमिशन नहीं लिए जाने की शिकायत की है। जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार के निर्देशानुसार 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब तबके के बच्चों का एडमिशन लिया जाना है परंतु शहर के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों द्वारा भेदभाव बरता जा रहा है। स्कूलों पर एडमिशन में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। साथ ही ऐसे स्कूलों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। उपमुखिया ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारियों के मिली भगत के चलते एडमिशन में हेराफेरी किया जा रहा है। जिसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के कर्मी विशाल सिंह एवं पिंटू पर एडमिशन में धांधली बरतने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़े:गावहो सच्ची बाणी” कीर्तन और सिख इतिहास मुकाबला की तैयारी शुरू, 4 अगस्त को फाइनल