Ranchi news : पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में मोहर्रम पर राज्य में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में डीजीपी ने मोहर्रम पर राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की। वैसे जिलों में जहां पूर्व में साम्प्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
ये भी पढ़े:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने की मुलाकात
डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिये हैं, ताकि आसामाजिक तत्त्व अफवाह ना फैला सकें। किसी तरह की अफवाह फैले, तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी थानों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें आयोजित कर कोई भी फर्जी या भ्रामक खबर की सूचना मिलने पर उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन एवं अपने नजदीकी पुलिस थाना में दें, ताकि इस पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
थानों में होनेवाली शांति समिति की बैठकों में पिछले वर्षों के वैसे चिह्नित स्थानों, जहां साम्प्रदायिक घटना घटित हुई हो, वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी जिलों में पूर्व से लम्बित काण्डों के त्वरित निष्पादन करने के भी निर्देश दिये। संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एवं ड्रोन से निगरानी रखने पर जोर दिया गया। डीजीपी ने मोहर्रम जुलूस पूर्व से तय रूट पर ही निकालने के दिशा-निर्देश दिये। रूट में पड़नेवाले धार्मिक स्थल, चौक-चौराहा पर सतत निगरानी रखने के दिशा-निर्देश और जुलूस रूट का आपसी समन्यवय से भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में एडीजी संजय आनन्द राव लाठकर, आईजी अमोल विनुकांत होमकर, आईजी प्रभात कुमार, एसपी अमित रेणु, एसपी मोमोल राज पुरोहित सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।