Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

डीजीपी आज करेंगे अपराध की समीक्षा, नकेल कसने की पुरजोर तैयारी

डीजीपी आज करेंगे अपराध की समीक्षा, नकेल कसने की पुरजोर तैयारी

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi,Crime Review : डीजीपी अजय कुमार सिंह बुधवार को सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में सीआईडी डीजी सभी रेंज के डीआईजी और एटीएस एसपी और सभी जिले के एसएसपी, एसपी शामिल होंगे। डीजीपी ने जारी आदेश में कहा है कि बीते 17 मार्च को हुई बैठक में दिये गये दिशा निर्देश के अनुरूप अद्यतन अनुपालन प्रतिवेदन के साथ सभी पदाधिकारी समीक्षा बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पिछली बार हुई समीक्षा बैठक में सभी जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधियों को लेकर चर्चा की थी। बैठक में बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए योजना बनायी थी। सभी पुलिस अधीक्षकों को जिम्मा दे दिया गया है कि अगर जेल में बंद अपराधी रंगदारी मांग रहे हैं, तो उन पर सीसीए के तहत कार्रवाई की जाये। जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर लगाम कसी जा सके, इसके लिए जिलाबदर की कार्रवाई और जिलों के एसपी को आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाये जाने पर उनकी जमानत रद्द करने का निर्देश दिया गया था।

Share this: