Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मिले योजनाओं का लाभ- उपायुक्त

Dhanbad: शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मिले योजनाओं का लाभ- उपायुक्त

Share this:

Dhanbad news: धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में 22 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वजन पेंशन योजना के प्रखण्ड अंचल में लगाये जा रहे शिविर में प्राप्त आवेदनों, स्वीकृति एवं प्रविष्टि से सम्बन्धित समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिलें के शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल की महिला एवं एससी एसटी पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ने हेतु सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन मध्याह्न 12ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. 20 फरवरी से दिनांक 22 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान को दिनांक 23 फरवरी तक विस्तारित किया गया है। जो कि जिले के सभी पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुको को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ा जा सकें.

लाभुकों को योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए

उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अर्हता रखने वाले शत प्रतिशत लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उनके पेंशन योजना को स्वीकृत करते हुए अगले माह से उन्हें योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए.

इस दौरान उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना में स्वीकृत प्रदान करने, बिरसा सिंचाई कूप योजना को धरातल पर उतारने, बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के चयन हेतु  सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ मिले इसी प्राथमिकता के साथ सभी पदाधिकारी कार्य करें.

बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंकिता कुजूर, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी चिरकुंडा संदीप पासवान, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अंचलाधिकारी मौजूद रहे.

Share this: