Dhanbad News : धनबाद विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024 प्रश्न मंच में राजकमल के भैयाओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विद्यालय से किशोर वर्ग के भैया पुष्पहास ,मयंक मनोहर और हर्ष सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में प्रांतीय स्तर पर सफल भैया- बहन ही भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता 22-23 अक्टूबर उत्तर पूर्व क्षेत्र बिहार के सीतामढ़ी में आयोजित थी। भैयाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में हर्ष का वातावरण है। इन छात्रों के साथ संरक्षक आचार्य के रूप में विवेक जी रहे ।
वहीं दूसरी ओर आज विद्यालय में विद्यालय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रश्न मंच का आयोजन किया गया । यह प्रश्न मंच विद्यालय के बालक और बालिकाओं के बीच संपन्न हुआ । प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में चयनित चार बालिका और चार बालक उपस्थित रहे । इसमें विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए । इसमें बालक वर्ग अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए विजयी हुए तथा बालिका वर्ग उपविजेता रहीं ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों को निरंतर अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि करते रहना चाहिए । भविष्य में सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि सामान्य ज्ञान का ज्ञान बिना समसामयिक सामग्री के अध्ययन के बिना संभव नहीं है। इस प्रतियोगिता का संचालन अंग्रेजी शिक्षक संजय पात्रा और शांतनु माइती ने किया ।