Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: द्वारिका मेमोरियल में 8वीं धनबाद जिला योगासन प्रतियोगिता प्रारंभ

Dhanbad: द्वारिका मेमोरियल में 8वीं धनबाद जिला योगासन प्रतियोगिता प्रारंभ

Share this:

Dhanbad yoga championship : द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी बिशुनपुर धनबाद  परिसर में आठवीं धनबाद जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद जिला योग संघ की ओर से किया गया। इसमें 15 स्कूलों एवं 6 क्लब के 421 प्रतियोगियों ने भाग लिया। विद्यालय के निदेशक डॉ.उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य मदन कुमार सिंह, धनबाद जिला योग संघ के महासचिव कुसुम महतो, संयुक्त सचिव राहुल आनंद, कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार, संयोजक आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में द्वारिका मेमोरियल की दशम् वर्ग की छात्रा कृति, कुमकुम, पुष्पा, आशका एवं साक्षी ने गणेश वंदना पर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। 

खुशी, सौरभी, प्रिंसी, जिज्ञासा व साक्षी की उम्दा प्रस्तुति

इसके बाद खुशी, सौरभी, प्रिंसी, जिज्ञासा एवं साक्षी ने योग नृत्य की कठिन प्रस्तुति देकर दर्शकों की अपार तालियाँ बटोरी।प्रतियोगिता का आयु वर्ग 8 से 10, 10 से 12, 12 से 14, 14 से 16, 16 से 18, 18 से 21, 21 से 25, 25 से 30, 30 से 35 एवं 45 वर्ष से ऊपर पुरुष एवं महिला वर्ग है। इस प्रतियोगिता में रिदमिक ,आर्टिस्टिक, आर्टिस्टिक ग्रुप के साथ-साथ योग कुमार, योग कुमारी, योग श्री, योग सुंदरी, चैंपियन आफ  चैंपियन का टाइटल प्रतियोगिता दी होगी प्रतियोगिता का समापन कल संध्या 3:00 बजे होगी। आज निर्णायक मंडली विजेता छात्र एवं छात्राओं की सूची तैयार कर लेंगे कल उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । कार्यक्रम के सफल संचालन में उपप्राचार्या वंदना विहार, खेल शिक्षक अभिमन्यु कुमार, खेल शिक्षिका पुष्पा कुमारी, बैधनाथ, विकास, संतोष इत्यादि का योगदान अहम रहा ।

yoga

Share this: