Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: झरिया के दो बूथों पर कब्जा देख भड़की एडीएम, खाली कराने का दिया निर्देश

Dhanbad: झरिया के दो बूथों पर कब्जा देख भड़की एडीएम, खाली कराने का दिया निर्देश

Share this:

Dhanbad news: लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष  कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। रविवार को धनबाद के एडीएम लॉ इन ऑडर हेमा प्रसाद झरिया पहुंची। झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ऐसे दो बूथ पाए गए जहां पर किसी का परिवार रह रहा है या फिर किसी संवेदक के गोदाम बना हुआ है। यह देखते ही एडीएम भड़क उठी। तत्काल दोनों ही बूथ स्थल को खाली कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है। ऐसे में बूथ का कमरा खाली रहना चाहिए। इससे की बीएलओ यहां पहुंचकर मतदान सम्बंधित कार्य कर सकें। साथ साथ बूथ पर पानी बिजली व शौचालय की व्यवस्था को भी देखा। साथ ही सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि उसे अविलंब ठीक करवाए।उन्होंने जामाडोबा आलम नगर बूथ नंबर 142, रमजानपुर 167 नंबर बूथ,बरारी स्कूल 263, 264, 265, 266, बरारी सराफतपुर में बूथ नंबर 256 सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। उनके साथ झरिया सीओ राम सुमन प्रसाद, बलियापुर सीओ सुदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्यनारायण राम ,सुपरवाइजर विपिन चौहान आदि थे।

Share this: