Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: दफनाने के 36 घंटे बाद रात में जमीन खोदकर बच्चे का शव निकाला, कराया पोस्टमार्टम

Dhanbad: दफनाने के 36 घंटे बाद रात में जमीन खोदकर बच्चे का शव निकाला, कराया पोस्टमार्टम

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad Samachar, illegal mining : भौंरा में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से मौत के मुंह में गए 10 साल के जितेंद्र के शव को पुलिस ने जमीन खोद कर रात के अंधेरे में निकाला। हादसे के 36 घंटे बाद जमीन से बच्चे का शव निकाल कर गुपचुप ढंग से उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को हीरापुर के तेलीपाड़ा स्थित श्मशान घाट में फिर से दफन कर दिया गया। गौरतलब है कि शनिवार की रात दो बजे पांच लोगों को लेकर जहाजटांड़ दामोदर नदी किनारे दफनाए गए जितेंद्र के शव को गड्ढे से निकाला गया। इसके बाद पुलिस शव को लेकर सीधे पोस्टमार्टम हाउस चली गई।

पुलिस कुछ भी जानकारी देने से बच रही है

पुलिस के साथ बच्चे का पोस्टमार्टम के लिए गए भौंरा के परसियाबाद के युवकों का कहना है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को हीरापुर तेलीपाड़ा श्मशान घाट में दफना दिया गया। इसके एवज में युवकों को कुछ राशि भी दी गई। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है। इस संबंध में मृतक के दादा अर्जुन यादव, मां मीना देवी ने रोते बिलखते हुए बताया कि पुलिस ने शनिवार को बुलाया था और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमति ली थी। जहां पर जितेंद्र को दफनाया गया था, वहां पर रात में दादा को लेकर पुलिस गई थी और शव को लेकर धनबाद चली गई।

Share this: