होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: दो माह से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीण पहुंचे मुखिया आवास, मुखिया के फटकार के बाद दुकानदार बोले- अगले माह मिलेगा सितंबर का राशन

IMG 20230930 WA0000

Share this:

Dhanbad news, kumardhubi News : शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत में पिछले दो माह से जनवितरण दुकानदारों द्वारा चावल वितरण नही किये जाने से आक्रोशित ग्रामीण मुखिया के पास फरियाद लेकर पहुंचे। शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों की अक्रोशित टोली मुखिया अनामिका देवी के घर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी। मुखिया के बुलावे पर सभी दुकानदार भी मुखिया आवास पहुंचे। दर्जनों की संख्या पहुंचे ग्रामीणों ने जनवितरण दुकानदार पर कई आरोप लगाए। किसी ने कहा कि दुकानदार का व्यवहार खराब है तो किसी ने कहा कि मानक के अनुरूप राशन नही दिया जाता। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाए जाने पर दुकानदार भड़क गए। इस बीच काफी तू-तू मैं-मैं हुई। 

मुखिया के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ

जनता ने दुकानदारों की बखिया उधेड़ी, अंत में मुखिया के हस्तक्षेप एवं दुकानदारों को फटकार लगाने के बाद मामला शांत हुआ। तब जाकर बाद में दुकानदारों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अभी तक राशन नही उठाया गया है, जिसके कारण दो माह का वितरण नही हो सका है। पांच अक्टूबर को एक माह का राशन उठा लिया जाएगा। जिसके बाद सभी को सितंबर माह का राशन दिया जाएगा और कुछ दिन बाद अक्टूबर माह का भी राशन बांट दिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में मुखिया अनामिका देवी ने कहा कि दुकानदारों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि अगले माह के अंत तक दोनों माह सितंबर एवं अक्टूबर का राशन दे दिया जाएगा। राशन के वजन में किसी तरह की कटौती नही होगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया की किसी भी सूरत में बिना स्लिप के राशन ना ले। अगर कोई दुकानदार स्लिप देने में आनाकानी करता है तो उसकी शिकायत आप मुझे करें। मौके पर संजय यादव, मुन्ना यादव, अशोक यादव, प्रभाकर विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates