Dhanbad latest Hindi news : विजिलेंस कमेटी की ओर से शनिवार को धनबाद के सभी नोटरी पब्लिक मजिस्ट्रेट की बैठक हुई। इसमें विजिलेंस कमेटी ने नोटरी पब्लिक को हिदायत दी कि वे लोग बिना बार एसोसिएशन के फॉर्मेट के शपथ पत्र तैयार नहीं करें। शपथ पत्र पर सत्यापित करने वाले अधिवक्ता का इनरोलमेंट नंबर भी होना जरूरी है। सत्यापित करने वाले अधिवक्ता का इनरोलमेंट नंबर, वेलफेयर स्टांप और बार एसोसिएशन का फॉर्मेट न होने पर तैयार किया गया शपथ पत्र अवैध माना जाएगा और उसे तैयार करने वाले नोटरी पब्लिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
लगातार मिल रहीं थीं शिकायतें : संजय शर्मा
अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि विजिलेंस कमेटी में उनके अलावा अधिवक्ता एमके राकेश, उमेश कुमार वर्णवाल, रणधीर साव तथा लाल बहादुर शर्मा को रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों लगातार बिना फॉर्मेट के शपथ पत्र तैयार करने की सूचना बार एसोसिएशन को मिल रही थी। कई नोटरी पब्लिक की ओर से निजी स्वार्थ को लेकर बिना फॉर्मेट एवं वेलफेयर टिकट के ही शपथ पत्र तैयार किया जा रहा था। इससे न केवल एसोसिएशन, बल्कि अधिवक्ताओं को भी हानि हो रही है। यहां तक कि कुछ लोग अधिवक्ता का स्वयं हस्ताक्षर बना दिया करते थे। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसोसिएशन ने विजिलेंस कमेटी को इस पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी दी है।