Dhanbad News : सोमवार को धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (डीसीडीए) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि आगामी 20 नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में एसोसिएशन के 1600 से अधिक सदस्य, उनके परिजन एवं कर्मचारियों ने पहले मतदान, फिर जलपान करने का संकल्प लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि जिले के सभी दवाई दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। इससे संबंधित दवाई दुकान में पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने भी जिले वासियों से आगामी 20 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर मतदान करने की अपील की। मौके पर अध्यक्ष ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव धीरज कुमार दास, उपाध्यक्ष देवन तिवारी, राजेश सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, अनंत कृष्णा, अजय तुलस्यान, आदित्य अग्रवाल, सुमंतो सेनगुप्ता मौजूद थे।
धनबाद उपायुक्त ने लोगों से की मतदान करने की अपील
Share this:
Share this: