Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी और सिटी एसपी से मिला

Dhanbad: जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी और सिटी एसपी से मिला

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad Samachar, Dhanbad Congress : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक सिटी पुलिस अधीक्षक से मिला। इस दौरान जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि विगत 21जून को एनएसयूआई के नेताओं पर भाजपा नेताओं के इशारों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर छात्र हित कि मांगों को दबाने का प्रयास किया गया है। हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने एफआईआर में दर्शाया है कि एनएसयूआई के छात्र – छात्राएं पठन-पाठन का कार्य बाधित कर रहे थे। विद्यार्थियों पर गलत आरोप लगाया गया है। 

अवकाश के दिन पठन-पाठन कैसे बाधित हो सकता है

उन्होंने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस था। उस दिन विश्व विद्यालय में अवकाश था, तो भला एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उस दिन कैसे पठन-पाठन ठप किया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा लगाया गया आरोप और दर्ज कराई गई प्राथमिकी बिल्कुल गलत है। भाजपा के नेता राजनीतिक साजिश के तहत कांग्रेस तथा उसकी इकाई एनएसयूआई की बढ़ती लोकप्रियता को दबाने का कुचक्र कर रहे हैं। सिंह इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग पुलिस पदाधिकारियों से की। छात्र हित की समस्याओं पर अगर विश्वविद्यालय गंभीरता से नहीं संज्ञान लेगा तो कांग्रेस  आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। इसकी सारी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका, हरेंद्र शाही, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गोपाल चौधरी, सचिव अरविंद सैनी आदि थे।

Dhanbad 1

Share this: