Dhanbad news: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के उपस्थिति में धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में पुराने कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च निकाला गया.वही बीजेपी के चुनावी बॉन्ड भ्रष्टाचार मामले पे विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. एसबीआई बैंक का बीजेपी से हुआ गठबंधन देश के लोगो के आंखो मे धूल झोंकने का काम कर रही है.इस अन्याय के खिलाफ धनबाद जिला युवा कांग्रेस अपनी आवाज पूरे उठाने का काम कर रही हैं.
चंदा कौन दे रहा था, उसके बदले उसको क्या मिला
प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा की भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार देते हुए इसे रद्द कर दिया है. जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा की चंदा कौन दे रहा था, उसके बदले उसको क्या मिला, उनके फ़ायदे के लिए कौन से क़ानून बनाए गए, क्या चंदा देने वालों के ख़िलाफ़ जांच बंद की गई, क्या चंदा लेने के लिए जांच की धमकी दी गई, यह सब पता चल जाएगा. बीजेपी और मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक पर जानकारी साझा नहीं करने का दबाव बनाया और कल स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आवेदन देकर जानकारी साझा करने के लिए 30 जून तक का समय मांग लिया.देश की जनता को इस पूरे मामले में जो समझना था, वो समझ चुकी है. अब बैंक और बीजेपी चाहे कितने भी षड्यंत्र रच लें, जनता चंदे के इस पूरे खेल के समझ चुकी है और आगामी चुनाव में बीजेपी को सबक़ सिखाने के लिए तैयार है.
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राजीव रंजन कुमार, मंटु दस, मृत्युंजय सिंह,संयोजक अशोक मोदक, जिला उपाध्यक्ष तबरेज खान, महासचिव विक्की कुमार, सोनू यादव, कमल शर्मा, राजा खान, खुर्शीद अंसारी, अरूण दास, राहुल चौहान, दीपक यादव, युसुफ अंसारी, कैलाश दास, मोशिन खान, राजीव दस, जीतू मोदक, कायदे आजम, किशन कुमार, सुमित कुमार, एस के सेन, काशी महतो, रघुवीर, शिव नाथ दस, संजू कुमार, अरविन्द, इत्यादि सैकड़ों युवा उपस्थित थें.