Jharia news, Dhanbad news : धनबाद नगर निगम की सहयोगी संस्था असर के पहल पर ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में झरिया में अंतराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस को लेकर सप्ताहव्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी। रविवार को ‘डोर टू डोर’ जागरूकता अभियान के तहत लोगों को वायु की गुणवत्ता एवं प्रदूषण से नुकसान की जानकारी दी गयी। संस्था के लोग काला फेफड़े का मॉडल को दिखा कर दूषित प्राणवायु का प्रभाव को बता रहे थे।
हवा में धूल कण की मात्रा को कम करना होगा
ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि वायु की गुणवत्ता में सुधार हेतु हमें हवा में धूल कण की मात्रा को कम करना होगा और इसके लिए कोयला कम्पनी, अधिकारी, प्रतिनिधि व आम नागरिक को जागरूक होना जरूरी है। धूल युक्त सड़कों पर पानी का छिड़काव जरूरी है। डॉ. मनोज ने कहा कि अपने आस पास कूड़ा कचड़ा जमा न होने दें, इससे विषैली गैस का उत्सर्जन होता है।
अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अख़लाक़ अहमद ने कहा कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगा कर हवा को स्वच्छ रख सकते हैं। कोयलांचल के लोगों का स्वास्थ्य स्तर बहुत ही भयभीत करनेवाला है। यहां लोग अपनी उम्र से 10 साल कम जी रहे हैं। इसके लिए 7 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस तक लगातार जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। मो. अखलाक ने कहा कि हमें स्वच्छ प्राणवायु का अपने अधिकार के लिए जागरूक होना होगा। कार्यक्रम में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. मनोज सिंह, अखलाक अहमद, फारूक शेख, मो. अमन, सलमान दानिस, असद आलम, रवि चौधरी, वीरेंद्र चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।