Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: डीआरएम की पत्नी द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के कपड़े उतरवाने के मामले में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पाण्डेय बोले- ऐसी घटना अनपेक्षित और दुखद

Dhanbad: डीआरएम की पत्नी द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के कपड़े उतरवाने के मामले में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पाण्डेय बोले- ऐसी घटना अनपेक्षित और दुखद

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad Samachar, Indian Railway, Railway union ECRKU : ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय के दिशा निर्देश पर अपर महामंत्री एवं धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी मो. ज़्याऊद्दीन रविवार को केन्द्रीय पदाधिकारियों तथा धनबाद के शाखा सचिवों और सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ धनबाद स्थित अशरफी अस्पताल जाकर पीड़ित बसंत उपाध्याय तथा उनके परिवार जनों से मिले। उनसे घटना और स्वास्थ्य की जानकारी ली। मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी अपने साथ हुए इस प्रकार के व्यवहार से मानसिक रूप से काफी आहत है। मानसिक संताप के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि घटना के दिन एक जांच प्रक्रिया के लिए वे चोपन में थे तथा अध्यक्ष डीके पाण्डेय पटना में एक बैठक में थे। उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी तुरंत ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय तथा महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव को दी गई। दोनों नेतृत्व ने सबसे पहले बीमार उपाध्याय को संभालने के निर्देश दिए और बताया कि इस संबंध में मुख्यालय स्तर पर वार्ता की जा रही है। तबतक धनबाद में ईसीआरकेयू के सदस्यों ने त्वरित सक्रियता के साथ उपाध्याय को बेहतर इलाज के लिए अशरफी अस्पताल भिजवाया है।

कर्मियों को सम्मान और न्याय दिलाने का भरोसा दिया 

उधर केन्द्रीय अध्यक्ष  डीके पाण्डेय ने इस घटना को अनपेक्षित तथा दु:खद बताया है। उनके दिशा निर्देश पर यूनियन के सक्रिय सदस्यों के साथ मो ज़्याऊद्दीन अपर महामंत्री, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा धनबाद मंडलीय अस्पताल पहुंचे और मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से मिलकर उनकी चिंता दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने कर्मियों को उचित सम्मान के साथ न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि सभी भयमुक्त होकर अपनी डियूटी करें।  ईसीआरकेयू रेलकर्मियों के सुख दुःख में हमेशा भागीदार रहा है। आगे भी अपनी इस नैतिक जिम्मेदारी का पूरे समर्पण के साथ निर्वहन करेगा। 

यूनियन ने घटना पर जताया आक्रोश

रविवार की दोपहर को ईसीआरकेयू धनबाद वन शाखा में यूनियन के सदस्यों की आपात बैठक में उपस्थित सदस्यों ने घटना के प्रति अपना कड़ा आक्रोश जताया तथा आगे की रणनीति पर चर्चा विचार किया। भविष्य में किसी भी रेलकर्मी के साथ ऐसा व्यवहार न हो इसके लिए रेल प्रशासन को संयमित रहने की भी आवश्यकता बताई गई। सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि श्री बसंत उपाध्याय को उनके कर्तव्य निष्ठा के लिए इस प्रकार प्रताड़ित किए जाने की जगह पर पुरुस्कृत किया जाना चाहिए था। पीड़ित रेलकर्मी सहित सभी विभागों के रेलकर्मियों को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए  ईसीआरकेयू के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि केन्द्रीय अध्यक्ष  डीके पाण्डेय द्वारा जो भी निर्देश मिलेगा उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा। बता दें कि 2 दिन पहले डीआरएम की पत्नी में रेलवे के स्वास्थ्य कर्मी के सरेआम कपड़े उतरवा दिए थे। स्वास्थ्य कर्मी की गलती यही थी कि उसने डीआरएम की पत्नी को चप्पल उतार कर अंदर आने की गुजारिश की थी। इस घटना के बाद से ही स्वास्थ्य कर्मी सपने में है। उसका इलाज धनबाद के अशर्फी अस्पताल में चल रहा है।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में तापस साहू, ए के दा,उपेन्द्र मंडल,बसंत दूबे, एन के खवास,सोमेन दत्ता,बी के झा, आई एम सिंह,नेताजी सुभाष,बी के साव,पिंटू नंदन,भानु प्रताप,शिव जी प्रसाद, राजीव कुमार,परमेश्वर कुमार,एस मंदेश्वर राव,मंटू सिन्हा,सी एस प्रसाद,कुंभकार,संतोष कुमार, विश्वजीत, इस्लाम अंसारी, अजय सिंह,सुदर्शन,रूपेश कुमार,मो शब्बीर,चांद कैफी,बी बी असद,सुरेन्द्र,विद्याभूषण,निवास शर्मा तथा अनेकों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दी।

Share this: