Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: तीसरे दिन भी झरिया में सामान्य स्थिति नहीं हुई बहाल, दिनभर छाये रहे संशय के बादल

Dhanbad: तीसरे दिन भी झरिया में सामान्य स्थिति नहीं हुई बहाल, दिनभर छाये रहे संशय के बादल

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, dhanbad news, jharia news : झरिया अमलापाड़ा स्थित जामा मस्जिद के पास भड़काऊ नारा वाला विडियो वायरल मामले के तीसरे दिन शुक्रवार को भी कोयलांचल झरिया में माहौल पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका। दिनभर संशय के बादल छाये रहे। किड्स गार्डन, आईएसएल, मारवाड़ी विद्यालय, झरिया एकेडमी, केसी गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित रहे और छुट्टी होने से पूर्व ही अभिभावक उन्हें अपने साथ लेकर चले गये।
यद्यपि, झरिया थाना रोड, ऊपर कुली, मानबाद आदि क्षेत्र में पुलिस के जवान और दंडाधिकारी मौजूद थे। लेकिन, कुछ उपद्रवी युवकों ने मजहबी नारा लगा कर मामले को असामान्य बनाने का प्रयास किया। वहीं, झरिया इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, शांति समिति के सदस्य सत्यनारायण भोजगरिया, झून्नु गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, श्रीकांत अम्बष्ट, दिलीप आडवाणी आदि पुलिस के साथ मौजूद थे।

यह है मामला

हुआ यह कि शुक्रवार को जुमा का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में नमाजी अमलापाड़ा जामा मस्जिद पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। ड्रोन कैमरे से भी आसपास के क्षेत्र की निगरानी पुलिस कर रही थी। शांति समिति के सदस्य भी मौजूद थे। अमलापाड़ा मस्जिद के पास कई शिक्षण संस्थानों के होने के कारण पुलिस और शांति समिति के जवान पूरी तरह तत्पर थे।
नमाज पढ़ने के बाद लौटने के क्रम में मजहबी नारा लगाते हुए युवाओं का दल मानबाद की ओर बढ़ा। इससे कुछ देर तक माहौल असामान्य बन गया। लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई घटना नहीं हुई। पुलिस ने इस घटना को भी गम्भीरता से लिया और मुस्तैदी बढ़ा दी।

चार को भेजा जेल

IMG 20230818 WA0051

इधर, मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल करने वाले दोनों युवाओं और दो अन्य को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले के कारण झरिया थाना परिसर और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।

पहुंचे एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर

शुक्रवार की शाम 4:00 बजे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रेम कुमार तिवारी सहित कई बड़ी अधिकारी झरिया थाना पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। पुलिस फिलहाल पूरी तरह चौकस है और स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है।

फ्लैस बैक

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन निकली तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ उपद्रवी युवकों ने जामा मस्जिद के पास भड़काऊ नारेबाजी कर वीडियो वायरल किया था। इतना ही नहीं, मामले को सलटाने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर शांति समिति की बैठक की गयी थी। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने सड़क पर नारेबाजी कर पुलिस पर पथराव किया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला को शांत कराया और दो नाबालिग युवकों को अपने कब्जे में लिया था, जिस करण आज स्थिति बद से बदतर हुई है।

भाजपा नेता ने धार्मिक भावना आहत करनेवालों के खिलाफ पुलिस से की शिकायत

धार्मिक भावना आहत होने एवं सांप्रदायिक माहौल खराब करने के सम्बन्ध में फुलारीबाग झरिया निवासी सह भाजपा नेता शैलेश कुमार सिंह ने झरिया थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि विगत दो दिनों से सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा लगातार ऐसे पोस्ट डाले जा रहे हैं, जिनसे मेरी धार्मिक भावना आहत हुई है। साथ ही, साथ क्षेत्र का साम्प्रदायिक माहौल भी खराब हो रहा है। ऐसे भड़काऊ पोस्ट करनेवालों में मुख्य रूप से साहिल, सोहेल खान, शाहरूख, हाफिज अहसान अली पठान, मो. ताहिर कादरी सहित अनेक लोग शामिल हैं। कुछ पोस्ट का मै स्क्रीनशॉट ले पाया हूं।
उन्होंने दिये गये आवेदन में आग्रह किया है कि ऐसे उन्मादी और साम्प्रदायिक तनाव फैलानेवाले उक्त लोगों पर समुचित कानूनी कार्रवाई की जाये।

IMG 20230818 WA0052

Share this: