Jharkhand news : धनबाद जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में गत 3 वर्षों से न्यू बिशुनपुर के रहनेवाले धर्मवीर कुमार का इलाज चल रहा था। हर 21 दिन पर वह इस अस्पताल में इंजेक्शन लेने आता था। हमेशा की तरह इस बार भी वह 21 दिनों पर रविवार को अपनी पत्नी के साथ इंजेक्शन लेने को अस्पताल पहुंचा था। मरीज के परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लेने के बाद वह बेहोश हो गया और फिर उसकी मौत हो गई।
अस्पताल पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हंगामे को शांत कराया। हंगामे के दौरान अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। पुलिस में परिजनों को शांत कराने के बाद कहा कि आप मामले की लिखित शिकायत करें। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
मृतक का भाई बोला- इंजेक्शन देने के बाद बिगड़ी हालत
इस मामले में मृतक के भाई संदीप कुमार का कहना है कि धर्मवीर बिल्कुल ठीक था। रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से अस्पताल आया था। हर 21 दिन में वह इंजेक्शन लगवाने के लिए यहां आता था लेकिन रविवार को इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। इंजेक्शन कंपाउडर के द्वारा दी गई थी। उन्होंने बताया कि इंजेक्शन देने में लापरवाही हुई है, जिसके कारण उसके भाई की मौत हुई है। इंजेक्शन देने के बाद उसका भाई बेहोश हो गया था। उसके बाद उसे डॉक्टरों के द्वारा ऑक्सीजन लगाया गया।