Dhanbad News : सोमवार को एनआइसी कक्ष में मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन सभी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी की मौजूदगी में किया गया।
विधानसभा क्षेत्र 38-सिंदरी, 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया, 42-टुंडी, 43-बाघमारा हेतु नियुक्त किए जाने वाले सभी मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग के द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। रेंडमाइजेशन के उपरांत सभी मतदान कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का बूथ निर्धारित किया गया।मौके पर कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी सादात अनवर, नोडल राम नारायण खालखो, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान आदि मौजूद थे।