Jharkhand latest Hindi news: धनबाद एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को 20 हजार रुपये घूस लेते दलाल के साथ गिरफ्तार किया है।जेपीएससी रैंक के अधिकारी अभिषेक आनंद अपने दलाल रामपति तिवारी के साथ मिल कर गोमो के एक व्यवसायी से अस्सी हजार की मांग कर रहे थे। इसके बाद गोमो के चनाचुर व्यवसायी रूपेश गुप्ता ने धनबाद एसीबी को इसकी लिखित शिकायत की। इसके आलोक में एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए फूड सेफ्टी कार्यालय से उन दोनों को घूस लेते धर दबोचा। मामले के शिकायत कर्ता रूपेश गुप्ता ने बताया कि जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी और रामपति तिवारी गये थे और लाइसेंस को रिन्युअल के लिए रामपति तिवारी 80 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। उसी राशि में से बीस हजार रुपये खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक आनंद ने रामपति तिवारी को पैसे देने को कहा था। इस सम्बन्ध में डीएसपी एसीबी नितिन खंडेलवाल ने बताया की रामपति तिवारी नाम के एक दलाल द्वारा व्यवसायी को फूड सेफ्टी लाइसेंस रिन्युअल जल्द दिलाने के नाम पर 80 हजार की मांग की गयी थी। शिकायत के बाद एसीबी ने आरोप का सत्यापन कर आज डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृव में करवाई करते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यलय से फूड इंस्पेक्टर अभिषेक आनन्द को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद अभिषेक आनन्द के घर की भी तलासी ली गयी, जहां से कुछ पैसे बरामद किये गये हैं। इसकी जांच की जा रही है।
Dhanbad: दलाल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी 20 हजार घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा
Share this:
Share this: