Dhanbad football league: भितिया स्टेडियम में धनबाद जिला फुटबॉल संघ ने जिला फुटबॉल लीग मैच का उद्घाटन किया। अपना यंग बॉयज बनाम धनबाद फुटबॉल अका दमी का मैच 2-2 गोल के बराबरी पर समाप्त हुआ। अपना यंग बॉयज क्लब के गणेश किस्कु और विकास टुडू ने गोल किया जबकि धनबाद फुटबॉल अकादमी के करण ने दो गोल किया। आतिशबाजी व गुब्बारा उड़ाकर मैच का उद्घाटन किया गया। मैदान में उपस्थित संघ के प्रेसिडेंट शब्बीर आलम ने दोनों टीम को फुटबॉल देकर हौसला बढ़ाएं। कोषाध्यक्ष मो सलाउद्दीन ने सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन शुल्क आधा देने की घोषणा की। इस अवसर पर संघ के महासचिव मृदुल बोस, उपाध्यक्ष डॉ विकास रमन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, उदय मिश्रा, सहायक सचिव सुनील मिश्रा सदस्य संतोष रजक, आमिर हाशमी, शमशाद खान, परवेज खान, सूरज आदि उपस्थित थे। निर्णय की भूमिका सुरेश किस्कु, वीरेंद्र यादव, विनोद रावत अभिजीत पात्रा ने निभाई।
धनबाद फुटबॉल लीग शुरू, अपना यग बॉयज ने धनबाद फुटबॉल एकेडमी को 2-2 की बराबरी पर रोका
Share this:
Share this: