Dhanbad news: बैंक मोड़ में दुकान बेचने का झांसा देकर आठ लाख रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। गांधी रोड शक्ति मंदिर चंद्रविला निवासी यश भगवानी की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में मेसर्स माइक्रो सीमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कतरास रोड मटकुरिया भारत पेट्रोल पंप के पास राजपाल मोटर्स के पीछे रहनेवाले श्याम सुंदर डोकानिया और मटकुरिया विकास नगर छठ तालाब के पास मंगलम कॉम्पलेक्स में रहनेवाले दीपेश रावल के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस को दिए शिकायत में यश ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उन्हें बैंक मोड़ कतरास रोड कर्बला रोड में स्थित चारूबला इनक्लेव में दुकान संख्या-13 बेचने की बात कही थी। इस संबंध में एकरारनामा भी किया गया था। दुकान की रजिस्ट्री करने के एवज में उनसे 15 अक्तूबर 2018 को चेक से तीन लाख रुपए और पांच लाख रुपए नकद लिए थे, लेकिन आज तक दुकान की रजिस्ट्री नहीं की गई। रजिस्ट्री के लिए कहने पर सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। यश ने पुलिस के समक्ष दावा किया कि दोनों आरोपियों ने बहुत लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का गबन कर लिया है।