धनबाद : टाटा की झरिया डिविजन के जामाडोबा कोलियरी में गैस रिसाव से माइनिंग सरदार शैलेंद्र शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। गैस रिसाव के बाद 45 वर्षीय शैलेंद्र को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए टाटा सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वह भागा ग्राउंड के रहने वाले थे। घटना 21 जून की शाम 4 बजे की है। शैलेंद्र शर्मा प्रथम पाली में ड्यूटी पर गए थे। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। भीड़ को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
टाटा प्रबंधन मामले को छुपा रहा : राकेश सिंह
इधर, क्षेत्र के युवा नेता राकेश सिंह ने कहा कि शैलेंद्र शर्मा की मौत गैस रिसाव से हुई है, लेकिन टाटा प्रबंधन इस बात को छुपा रहा है। कई महीनों से कोलियरी में प्रोडक्शन बंद होने के कारण गैस का रिसाव हो रहा था। इसी कारण यह घटना हुई है। राकेश सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को कंपनी के नियमों के अनुसार नौकरी और मुआवजा नहीं मिला, तो वह स्थानीय लोगों के साथ वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।