धनबाद जिला अंतर्गत कतरास के प्रसिद्ध मार्केट हनुमान मेंसन में धनबाद नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स बकाया राशि जमा नहीं करने पर एक बार दोबारा नोटिस मार्केट कंपलेक्स बाहर के गेट व अंदर के दीवार पर चिपका दिया है। नगर निगम कतरास अंचल के टैक्स दरोगा वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि धनबाद नगर निगम के पत्रांक संख्या 1450 दिनांक 20/06/22 को हनुमान मेंशन के मालिक विनोद कुमार सिंह के नाम से एक नोटिस निकाला गया। इसमें हनुमान मेंशन पर संपत्ति कर का 56 लाख 40 हजार बकाया है, जो अभी तक निगम को भुगतान नहीं किया गया।
नगर निगम ने पहले भी भेजा था नोटिस
इससे पूर्व भी होल्डिंग टैक्स बकाया को लेकर नोटिस भेजा गया था। उस समय होल्डिंग टैक्स का बकाया 46 लाख 44 हज़ार रूपये का नोटिस था। जो अभी तक जमा नहीं किया गया। वहीं निगम के टैक्स दारोगा बीरेंद्र भट्ट ने बताया कि इस बार यदि संपत्ति कर के भुगतान नहीं की जाती है तो नगरपालिका अधिनियम -2011 के अंतर्गत धाराओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। हो सकता है मार्केट को सील भी किया जा सकता है। मार्केट कंपलेक्स में जैसे ही नोटिस को चिपकाया गया मेंशन के दुकानदारों के अंदर खलबली मच गई लोग चिपकाए गए नोटिस को पढ़ रहे थे। और आगे नगर निगम की होने वाली कार्रवाई का भय भी दिखाई पड़ रही थी। मौके पर टैक्स दरोगा बीरेंद्र भट्ट,होल्डिंग टैक्स कलेक्टर सुदीप तिवारी, इरफान खान, गणेश कुमार,महादेव कुमार आदि के अलावा निगम के अन्य कर्मी मौजूद थे।