डीसी ने की कोल कम्पनियों, डीएफसीसीआईएल, रेलवे, जेआरडीए व जुडको के साथ समीक्षा बैठक
Dhanbad news, Dhanbad samachar, Hindi news Dhanbad, Hindi news : बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में कोल कंपनियों, डीएफसीसीआईएल, रेलवे, जेआरडीए, जुडको के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के दौरान बीसीसीएल द्वारा योजनाओं में आ रही समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया गया। वहीं, बैठक में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा रैयत के जमीनों पर ओबी डंप गिराने का मामला प्रकाश में आया। उपायुक्त वरुण रंजन ने ओबी डंप रैयत की जमीन पर गिराने के मामले में बीसीसीएल को एसओपी के तहत कार्य करने को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि अगर आउटसोर्सिंग कंपनी मनमानी करेगी तो उस पर कार्रवाई की जायेगी।
समस्याओं के समाधान का डीसी ने दिया आश्वासन
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉपोर्रेशन आफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने भूमि अधिग्रहण, सरकारी भूमि एनजीडीआरएस से हटाने, म्युटेशन से संबंधित समस्या, निजी एवं सरकारी भूमि से संरचना हटाने से संबंधित मामले, आर एंड आर भुगतान से संबंधित मामले, रोड डायवर्सन समेत कई अन्य समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने इन सभी मामलों में संबंधित अंचलाधिकारियों, डीसीएलआर, एवं अपर समाहर्ता को समन्वय स्थापित कर समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया। बैठक में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, आवंटन, पुवर्नास समेत कई बिंदुओं पर हुए प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने इससे संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अंचल के अंचल अधिकारी, बिजनेस एनालिस्ट आनंद कुमार पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।