आइआइटी आइएसएम धनबाद के बीटेक और एमटेक के छात्र ऑनलाइन एग्जाम कराने को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों होगी। मसले को लेकर छात्र कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान छात्र रुक रुक कर लेकर रहेंगे आजादी का नारा भी लगा रहे हैं। छात्रों के रुख को देखते हुए आईआईटी आइएसएम के निदेशक और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने छात्रों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने उनकी बात नहीं मानी।
कैंपस खाली करें, नहीं तो प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे
बार- बार समझाने के बाद भी जब छात्रों ने नारेबाजी करना बंद नहीं किया तो संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर ने छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप लोगों ने कैंपस खाली नहीं किया तो आप सभी पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। मौके पर निदेशक ने संस्थान की सुरक्षा में लगे कर्मियों को मुख्य द्वार और अन्य स्थानों पर तैनात करने का निर्देश दिया है।
ऑफलाइन परीक्षा होगी बता दिया गया था
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षा कराने की जानकारी पहले ही छात्रों को दी जा चुकी है। जब सभी जगह ऑफलाइन परीक्षा हो रही है तो हमारे एकमात्र संस्थान में कैसे ऑनलाइन परीक्षा होगी। ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए छात्र पहले से ही रजामंद थे। इस बाबत उनसे राय भी ली गई थी। अब ऐन वक्त पर यह कहना कि हम ऑफलाइन परीक्षा नहीं देंगे कहीं से मुनासिब नहीं है। इधर, धरना और प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएगी वह धरना से नहीं उठेंगे।