Dhanbad news, Jharkhand news : नया बाजार ईदगाह मस्जिद के प्रांगण में शनिवार को जलसा ए सीरत उन नबी व इस्लाहे मुशायरा कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। इसमें शहर के कई उलेमा इकराम ने शिरकत की। जलसा की अध्यक्षता मुफ्ती शाहिद कासमी के किया। इसमें मौलाना मो. अकरम कासमी ने तकरीर की। उन्होंने अपने सम्बोधन में हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जिन्दगी के ऊपर रोशनी डालते हुए कहा की हमें अपने नबी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। हमें अपनी जिन्दगी में नबी के बताए हुए रास्ते पर चलने से ही हमारी कामयाबी और इसी में हमारी फलाह छुपी हुई है।
समाज में होने वाली बुराई को दूर करने की कोशिश करें
समाज में होनेवाली बुराई को दूर करने के लिए हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए, ताकि हमें कामयाबी हासिल हो। इस जलसे में मुफ्ती अब्दुल हई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हुजूर पाक ने हमें जो तालीम दी है कि किस तरह हम अपनी जिन्दगी गुजारें और इंसानियत का पैगाम दें। कार्यक्रम का संचालन हाफिज जफर कर रहे थे। इस जलसे में ईदगाह मस्जिद के इमाम मौलाना अमीरुद्दीन कासमी, मौलाना सलीम कासमी, मुफ्ती सहकर, ईदगाह मस्जिद के सदर जावेद इकबाल खान, मौलाना सुफियान, मौलाना आफताब, हाजी अशरफ, मौलाना शफीउद्दीन, नाएब अली, कारी मजहर, शाहनवाज आलम, अजहर हुसैन,रफी अहमद समेत नवजवान कमिटी के सदस्य मौजूद थे।