Dhanbad news : धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार पुलिस व आम नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल व परस्पर सहयोग की भावना के बढ़ोतरी हेतु सभी थाना एवं ओपी परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आज पूर्वी टुंडी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित इस जनता दरबार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत व जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया.
चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने पर बल
पूर्वी टुंडी में आयोजित जनता दरबार मे बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में विशेष रूप से आपसी सहयोग के तहत आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संम्पन्न कराने पर जोर दिया गया.बैठक के दौरान अपराध के अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से चर्चा की गई.मुख्य तौर पर ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास से जुड़ी कुप्रथाओं को खत्म करने का संकल्प लिया गया. ग्रामीणों के बीच डायन बिसाही एवं जादूटोना जैसी धारणा को खत्म करने पर विशेष जोर दिया गया.
लोगों को साइबर सुरक्षा के बताए गए गुर
इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सायबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए जनता दरबार में उपस्थित लोगों को सायबर सुरक्षा व बचाव हेतु रोकथाम के विभिन्न उपायों से अवगत कराया गया. जनता दरबार मे अंधविश्वास और साइबर अपराध के खिलाफ आम जनमानस के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर आपसी सहमति भी बनी. इसके अतिरिक्त छोटे मोटे अपराध के रोकथाम के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया.
धनबाद पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता ने जनता दरबार मे लोगों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि धनबाद पुलिस जनता की सुरक्षा व सेवा के लिए सदैव तत्पर है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग किसी भी आपातकाल परिस्थिति में मदद के लिए पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं. जनता की परेशानियों को दूर कर मूलभूत जरूरतों की आवश्यक पुर्ति के लिए पुलिस की तरफ से हर सम्भव कोशिश की जाएगी. बैठक के दौरान मौजूद लोगों की तरफ से कई सुझाव भी दिए गए जिसपर विचार करने का भरोसा दिया गया.
बैठक में उनकी रही मौजूदगी
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी, जिप सदस्य जेबा मरांडी, लटानी पंचायत के मुखिया मो. एनुल हक, बिपिन दा, संतलाल बाबा, काजल कुमार, मंजूर मंडल, दिनेश रजक, ऐनुल अंसारी, गिरिलाल किस्कू, अजीत मिश्रा, मनोज महतो, रामचन्द्र मुर्मू, राधु महतो समेत ग्राम रक्षा दल के सभी सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.