Dhanbad news: सत्र 23-24 के लिए कमल किरण कौर लॉयन्स क्लब ऑफ धनबाद सवेरा की नयी अध्यक्ष होंगी। मौमिता मुखर्जी और अनिता शर्मा को क्रमशः सचिव व कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जिला322ए के पूर्व जिलापाल राजीव सिंह ने कल यहां लॉयन्स क्लब के सातवें पदस्थापना समारोह में इन लोगों को पद की शपथ दिलाई। इनके अलावा विकास भाटिया संयुक्त सचिव, मनदीप मुखर्जी मेम्बरशिप चेयरपर्सन, अंकुर बगाडिया संयुक्त कोषाध्यक्ष, दिनेश पूरी क्लब एडमिनिस्ट्रेटर, अरुण अग्रवाल एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर, अरुण गुजराल सर्विस चेयरपर्सन, विनोद भाटिया मार्केटिंग चैयरपर्सन होंगे। सुरेश अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, आरपी सिंह और ललित अग्रवाल क्लब के डायरेक्टर बनाये गये हैं।
21 नए सदस्य क्लब में शामिल
पदस्थापना में प्रथम उप जिलापाल सीमा बाजपेयी ने 21 नए सदस्यों को भी क्लब में शामिल किया। पदस्थापना समारोह के मुख्य अतिथि जिलापाल कमल जैन ने कहा कि सवेरा लायनिजिम के हर पैरामीटर में सर्वश्रेष्ठ है।उन्होंने सवेरा को रीजन 3 का गौरव बताया। कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर शिव अरोड़ा ने जहां सेवा के लिए सबको मोटिवेट किया। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा गणेश वंदना व पर्यावरण पर प्रस्तुत नाटक को भी खूब सराहा गया।विदेशों में धूम मचा चुकी अनिंदिता बनर्जी द्वारा छठ के गीत का बंगाली वर्जन आकर्षण का केंद्र रहा।अरुण गुजराल व बरुन बनर्जी ने आखों की कसरत के नायाब तरीके बताए। कार्यक्रम में द्वितीय उप जिलापाल संजय कुमार, रीजन चेयरपर्सन मदन महतो,जोन चेयरपर्सन नंद किशोर बगाडिया,मिथिलेश कुमार,रोशन अग्रवाल के अलावा विभिन्न क्लबों के प्रसिडेंड व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
एफडीआई बने दिनेश पूरी
धनबाद।जिला322ए के जिलापाल कमल जैन ने लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा के पदस्थापना समारोह में क्लब एडमिनिस्ट्रेटर व पूर्व रीजन चेयरपर्सन दिनेश पूरी को फैक्लटी डेवलोपमेन्ट इंस्टीट्यूट का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने का प्रमाणपत्र व एफडीआई एक विशेष पिन देकर सम्मनित किया।उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि जिला 322ए में सिर्फ दो लोगो के ही पास है जिसमे सवेरा के दिनेश पूरी भी हैं।उन्होंने कहा कि पूरे जिले 322ए व मल्टीपल में भी हम दिनेश पूरीसे प्रशिक्षक के रूप में भी अपनी सेवाएं लेंगें।कमल जैन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पिन से भी नवाजा।