Dhanbad news : कामरेड स्व. जेपी चौबे की वजह से ही आज देश में लाखों रेलकर्मचारी बोनस के हकदार बने हैं। यह बात दिवंगत जेपी चौबे की 15 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ईसीआरकेयू नेता गाने ने कही। गाने ने कहा कि उस समय हड़ताल की वजह से नौकरी से निकाले जाने के बाद भी उन्होंने कभी संघर्ष की धार को कमजोर होने नहीं दिया।
नेताओं ने दिवंगत चौबे के संघर्षों को किया याद
आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो की हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में स्वर्गीय कामरेड चौबे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उपस्थित नेताओं ने स्वर्गीय चौबे से जुड़ी संघर्ष की पुरानी बातों को याद किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रेलवे में 1960, 1968 और 1974 में हड़ताल करने की वजह से स्वर्गीय चौबे को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। उन्हें आंदोलन करने के कारण जेल में भी रहना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष को जारी रखा। रेल कर्मचारियों को जो आज पेंशन मिल रहा है, वह उन्हीं की देन है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनके खवास, सोमेन दत्ता, अजय सिंह, तपन भट्टचार्जी, अरुण कुमार दास, मंटू सिन्हा, शिवा दास, एसएन राम,इस्लाम अंसारी, एस के महतो आदि मौजूद थे।