Dhanbad, govindpur : एमरी अस्पताल कोलकाता के निदेशक व प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन प्रो डॉ आरएन भट्टाचार्य ने रविवार को अपना हॉस्पिटल साहिबगंज मोड़ गोविंदपुर में कहा कि न्यूरो रोगों का उपचार संभव है। समुचित इलाज से न्यूरो मरीज चंगा हो रहे हैं। ब्रेन ट्यूमर भी अब लाइलाज बीमारी नहीं रही। उन्होंने लकवा व मिर्गी के दौरे, याददाश्त में कमी, कमर एवं गर्दन दर्द , मस्तिष्क में खून आना, मस्तिष्क में पानी जमना, मस्तिष्क चोट, स्लिप डिस्क, दिमागी बुखार, सिर दर्द आदि से ग्रस्त मरीजों को कई सलाह दी।
हर महीने के अंतिम रविवार को देते हैं अपनी सेवा
उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक अपना हॉस्पिटल साहिबगंज मोड़ गोविंदपुर में सेवा दे रहे हैं। इसके लिए संबंधित मरीजों को अपना हॉस्पिटल में पहले से पंजीयन करा लेना होगा। अपना हॉस्पिटल के निदेशक मो सलाउद्दीन ने डॉ भट्टाचार्य का स्वागत किया और यहां सेवा देने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर अस्पताल के संचालक मो आमिरुद्दीन, शमशेर रजा, हामिद, सुधांशु, शाहनवाज, श्रुति, सुधा, सुबोध, सुनील, फिरोज, इकराम, साहबाज आदि मौजूद थे।