Dhanbad Jharkhand latest news : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली मोड़ के पास में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां 11000 केवी का बिजली का तार एक दुकान पर गिर गया। इसके बाद दुकान में आग लग गई। शुक्र यह रहा कि उस वक्त दुकान में कोई नहीं था। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाया। इस घटना में एक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है, वह दो दुकानों आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए अभी आ जरूरी हो गया है कि शहर के जर्जर तारों को जल्द से जल्द बदला जाए।
धनबाद और झरिया में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि 11000 वोल्टेज की बिजली का तार गिरने का यह कोयलांचल में पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी बैंक मोड थाना क्षेत्र के ही मटकुरिया रोड में बिजली का तार गिरा था। उस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। वहीं झरिया इलाके में भी बिजली के तार की चपेट में आकर 2 लोगों की जान चली गई थी, लेकिन उसके बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला बैंक मोर थाना क्षेत्र का ही है। जहां पर गया पुल के नीचे बिजली का तार एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर गिर गया सुबह होने के कारण दुकान नहीं खुली थी, जिस कारण बड़ी घटना टल गई। यह इलाका व्यस्ततम इलाकों में से एक माना जाता है। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग बुझाना शुरू कर दिया था। इस कारण आप ज्यादा नहीं फैली। आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में लिया। एक इलेक्ट्रिकल दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, वहीं दो दुकान को आंशिक नुकसान हुआ है।
बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश
इस घटना से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया। लोगों ने बताया कि कई बार बिजली अधिकारियों से तार मरम्मत करने के लिए कहा गया, लेकिन इस पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।जिस कारण या घटना घटी है। अगर जर्जर तारों को समय रहते नहीं बदला गया तो आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं और भी देखने को मिलेंगी।