Dhanbad news, matrimonial site, Dhanbad Samachar : धनबाद में साइबर ठगी की दूसरी सबसे बड़ी घटना को एक युवती ने अंजाम दिया है। धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में रहनेवाले राहुल देव नामक युवक से मेट्रोमोनियल साइट पर एक युवती में दोस्ती करने के बाद 95 लाख रुपये ठग लिए हैं। युवती ने युवक से बिट क्वाइन में पैसे लगवाकर उक्त ठगी की है। युवती ने युवक को अपने प्रेमजाल में ऐसा फंसाया कि वह जो कहती गई, वह करता गया। बता दें कि इससे पहले कोआपरेटिव बैंक से साइबर ठगों ने डेढ़ करोड़ रुपये की निकासी की थी। उस मामले में पुलिस आज तक साइबर अपराधियों को पकड़ नहीं सकी।
पॉलीटेक्निक रोड में रहता है युवक
बता दें कि धनबाद में पालीटेक्निक रोड में आशीर्वाद अपार्टमेंट में रहनेवाले राहुल देव ने मेट्रोमोनियल एप में अपनी आइडी कुछ माह पहले बनाई थी। इस साइट के माध्यम से लड़के की दोस्ती मुंबई की एक लड़की से हो गई। दोस्ती होने के बाद दोनों में फोन पर बातचीत शुरू हो गई। प्रगाढ़ता ऐसी बढ़ी कि राहुल को उससे प्रेम हो गया। वह लड़की की हर बात मानने लगा। इसका फायदा उठाकर लड़की ने उसे उसे बिट क्वाइन में पैसे लगाने को तैयार किया। उसने उसको अपनी एक आइडी दी, कहा कि इसके जरिए पैसे लगाओ। राहुल उसकी बात मान गया। बिट क्वाइन में लगाने को 95 लाख रुपये दिए। कुछ दिन बाद उसने युवती से कहा कि जो रकम लगाई है उसमें कितना फायदा हुआ है, इसकी जानकारी तो दे।
युवती ने मांगे और 15 लाख तो युवक को हुआ शक
युवती से जब लाभ की राहुल ने जानकारी मांगी तो उसने उससे 15 लाख रुपये और मांग लिया। इस पर राहुल को शक हो गया। उसे लगा कि उसको ठगा जा रहा है। इस बीच युवती ने अपनी आइडी भी उस साइट से हटा ली। मोबाइल भी बंद कर दिया। तब परेशान राहुल साइबर थाने पहुंचा। वहां शिकायत की।
पुलिस को टेरर फंडिग का शक
95 लाख रुपए की इस ठगी में साइबर पुलिस को टेरर फंडिग का शक है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि युवक से बिट क्वाइन में पैसे लगाने को कहा गया। इन दिनों पता चल रहा है कि आतंकवादी और दूसरे अपराधी बिट क्वाइन से लेनदेन करते हैं। हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।
क्या है बिटक्वाइन
यह एक वर्चुअल करेंसी है। इसे कोई नहीं देख सकता। पिछले कुछ वर्षों में इसका चलन काफी बढ़ गया है। इसे किसी अन्य करेंसी से खरीद सकते हैं। जैसे डालर, रुपये आदि। इस पर किसी बैंक का कंट्रोल नहीं है।