Dhanbad news: गुरु नानक कॉलेज में तीसरे गुरु नानक देव लेक्चर सीरीज के तहत डीएनए कंप्यूटिंग और एप्लीकेशन और इमेज रिट्रीवाल पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीसीए विभाग के सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों द्वारा एक कंप्यूटर प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर 12 कंप्यूटर मॉडल बनाया कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद ने अतिथि को एक स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया
सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत। इसके पश्चात सारे गणमान्य शिक्षक गण, अतिथि एवं प्राचार्य ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई कंप्यूटर प्रदर्शनी को देखा| प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाई गई नवीन और रचनात्मक परियोजनाओं की एक प्रभावशाली श्रृंखला प्रदर्शित की गई। इस आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार की पराकाष्ठा देखने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया| बीसीए विभाग की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पुष्पा तिवारी ने व्याख्यान के विषय का परिचय दिया इसके साथ ही उन्होंने अतिथि वक्ता एनआईटी जमशेदपुर के डॉक्टर जितेश प्रधान के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर जितेश प्रधान को उनके व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया। डॉक्टर जितेश प्रधान ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बड़े सरल और विस्तार पूर्वक डीएनए कंप्यूटिंग एवं इमेज रिट्रीवल के एप्लीकेशन के बारे में अपना व्याख्यान दिया| उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि आज के संदर्भ में जहां डाटा को संग्रहित करना कितना महत्वपूर्ण और साथ ही कठिन होता जा रहा है कैसे डीएनए कंप्यूटिंग और इमेज रिट्रीवाल की तकनीक को प्रयोग करने से हमें डाटा को संग्रहित करने में सरलता हो सकती है डीएनए कंप्यूटिंग, अपरंपरागत कंप्यूटिंग की एक शाखा है. इसमें पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटिंग के बजाय डीएनए, जैव रसायन, और आणविक जीव विज्ञान हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाता है. डीएनए कंप्यूटिंग में पारंपरिक कोड के बजाय चार-वर्ण आनुवंशिक वर्णमाला का इस्तेमाल किया जाता है।उन्होंने अपने व्याख्यान में यह भी बताया कि यह विषय अभी कंप्यूटर की दुनिया में काफी नया है पर फिर भी आने वाले वक्त में इसका उपयोग बहुत ज्यादा और काफी महत्वपूर्ण होने वाला है| यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक रहा और उन्हें एक नए विषय के बारे में बड़े ही सरल और विस्तार तरीके से जानने का मौका मिला| इस व्याख्यान में BCA के कुल 130 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं लाभान्वित रहे| कार्यक्रम में बैंक मोड़ कैंपस से प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रंजन दास, प्रोफेसर उदय सिन्हा, प्रोफेसर सोनी, प्रोफेसर कौशिक, प्रोफेसर संजय सिन्हा, प्रोफेसर संतोष कुमार, प्रोफेसर पीयूष, प्रोफेसर दलजीत, डॉ वर्षा, डॉ नीता, प्रोफेसर साधना, प्रोफेसर स्नेहल, प्रोफेसर अनुराधा, प्रोफेसर अभिषेक, प्रोफेसर अर्नब आदि उपस्थि रहें।