16 दिन बाद भी धनंजय हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के लोग
Dhanbad news, jharia news, Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : सिंह मेंशन समर्थक धनंजय की हुई हत्या के 16 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ परिजनों व समर्थकों ने बुधवार की दोपहर 12:00 बजे झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग कतरास मोड़ के समीप पूरी तरह बाधित कर दिया। लोग चौक पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। लगभग 1 घंटे तक झरिया पुलिस के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित समर्थकों ने कई निजी वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कई ऑटो में तोड़फोड़ कर सड़क के बीचो-बीच पलट दिया। इतना ही नहीं, कई कारें और बाइक सवार लोगों से मारपीट भी की। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रन क्षेत्र में तब्दील हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।नाराज लोगों ने लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे देखते हुए झरिया पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही आक्रोशित समर्थक भड़क गये। इसके बाद एएसआई अकबर अली पर ईंट-पत्थर से हमला किया। हालांकि, भाग कर उन्होंने खुद को बचा लिया। वहां खड़े पीसीआर वाहन को पत्थर व डंडे से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और वाहन चालक का मोबाइल छीन लिया गया।
पुलिस पर पत्थरबाजी, जवाब में पुलिस फायरिंग
लगभग 1:30 बजे कई थाने के पुलिस जवान घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद समर्थकों व पुलिस जवानों के बीच काफी देर तक पथराव हुआ। वहीं छिप कर समर्थक पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे थे। इस बाबत धनंजय समर्थकों का कहना है कि पुलिस द्वारा 2 राउंड हवाई फायरिंग की गयी। मगर, पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सड़क जाम कर रहीं महिलाओं को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। महिला पुलिस नहीं होने के कारण काफी देर तक पुलिस को महिलाओं द्वारा खरी-खोटी सुननी पड़ी। धनंजय समर्थकों का कहना था कि 16 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा है । धनंजय हत्याकांड में शामिल एक भी आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पायी है, जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी जेल से बाहर हैं।
ज्ञातव्य है कि 31 जुलाई की रात लगभग 11:30 धनंजय यादव के घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने झरिया थाने में रामबाबू धिकार और उसके समर्थकों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
सिंह मेंशन समर्थक धनंजय व निरंजन हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 7 अगस्त को कतरास मोड़ भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवगत कराया गया था कि अगर प्रशासन द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो 15 अगस्त के बाद झरिया बंद का आह्वान करेंगे। समाचार लिखे जाने तक तोड़फोड़ के मामले में पुलिस द्वारा किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया था।