होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: दो चरणों में किया जाएगा आर्म्स व आर्म्स लाइसेंस का भौतिक सत्यापन

346cbc5f 58f2 4f2d a0b5 fac8b870faf8

Share this:

Dhanbad news: आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्रों एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन दो चरणों में संबंधित थाना में कराए जाने का निर्देश दिया है।इसके लिए अंचल अधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को थानावार प्रतिनियुक्त किया है। सभी थाना क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्रों एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

15 व 19 मार्च को धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार व केंदुआडीह थाना क्षेत्र के लिए धनबाद थाना, पुटकी, जोगता व लोयाबाद के लिए पुटकी थाना, झरिया व जोड़ापोखर के लिए झरिया थाना, तिसरा व घनुआडीह के लिए तिसरा थाना, सिंदरी व  बलियापुर के लिए बलियापुर थाना, निरसा के लिए निरसा थाना, चिरकुंडा के लिए चिरकुंडा थाना, गोविंदपुर व बरवाअड्डा के लिए गोविंदपुर थाना, टुंडी के लिए टुंडी थाना, कतरास और राजगंज के लिए कतरास थाना, बाघमारा, बरोरा व तेतुलमारी के लिए बाघमारा थाना, महुदा व मधुबन के लिए महुदा थाना तथा तोपचांची वह हरिहरपुर के लिए तोपचांची थाना में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्रों एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।वहीं सुदामडीह एवं पाथरडीह थाना के लिए पाथरडीह थाना में 23 मार्च व 27 मार्च को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

निर्धारित तिथि एवं समय पर सत्यापन या शस्त्रों को जमा नहीं करानेवाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध शस्त्र नियमावली के सुसंगत नियमों के तहत अनुज्ञप्ति निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी।वहीं आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के समाप्ति के उपरान्त संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्रों को विमुक्त करते हुए उन्हें उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates