Dhanbad news : लोकसभा चुनाव के बीच धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने धनसार थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ मनईटांड गोल बिल्डिंग छठ तालाब के पास घुम रहा है, जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है। इस सूचना पर तत्काल धनसार थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में मनईटांड़ गोल बिल्डींग छठ तलाब रोड में एक व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भाग रहा था। संदेह होने पर उसे पीछा कर पकडा गया। पकडाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय साव बताया। उसके बाद उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर में दाहिने तरफ से एक सिक्सर रिवाल्वर बरामद हुआ जिसे जप्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में इस बात का हुआ खुलासा
वहीं संजय साव से पूछताछ के क्रम में बताया की वह जप्त देशी हथियार मो. साबीर उर्फ छोटू अंसारी से 9,000 रुपए में खरीदा है। हथियार का गोली साबीर ने रखा है। अभी इस हथियार को ये अन्य किसी को ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही थी। उक्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर मो० सबीर अंसारी को उसके घर मनईटांड से दिनांक 16.05.2024 की रात्री में गिरफ्तार किया और हथियार का दो जिन्दा कारतूस उसके पास से बरामद किया गया। साबीर अंसारी से पुछने पर बताया की चोरी के केस में जेल गया था उसी दौरान उसका मुलाकात सोनु से हुआ था। जेल से छुटने के बाद वह यह हथिार सोनू नायक से लिया था। जिसे संजय साव को पैसा लेकर बेचा था। पुलिस इन अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी है।