Dhanbad news: लोकसभा चुनाव से पहले जिले में हर अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. जिले के विभिन्न थाने की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह अवैध कोयला चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसमें अलग-अलग थाना क्षेत्र से बाइक और स्कूटर पर कोयला चोरी करते आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दर्जनों बाइक भी जब्त की. साथ ही कोयला चोरों और उनके सिंडिकेट के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. सरायढेला में कोयला चोर भागे, कार्रवाई के दौरान बैंक मोड़ से पकड़ा गया सरायढेला में पुलिस को देख बाइक सवार कोयला व बाइक छोड़कर भाग गये।
धैया खटाल में पिकअप माल के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने गाठिया खटाल के पास से एक पिकअप वाहन जब्त किया है, जिस पर चार-पांच टन कोयला लदा था. पुलिस ने यहां से पिकअप वाहन के साथ बिजेंद्र यादव और गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, चालक और यात्री भागने में सफल रहे. पुलिस को शक है कि ये दोनों कोयले का कारोबार करते हैं.
धनसार में कोयला चोरी करते दो पकड़े गये
धनसार थाने की पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली निवासी शंकर कुमार महतो और मोहम्मद जोरफाटक को गिरफ्तार कर लिया। शमीम को कोयले से भरी बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. दूसरा चोर बाइक छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने बताया है कि यहां से पांच बाइक जब्त की गई हैं. दो गिरफ्तार, पांच बाइक जब्त केंदुआ. पुलिस ने पांच बाइक और 20 बोरा कोयला जब्त किया है.
तीन कोयला चोर भागने में सफल रहे
वहीं तीन कोयला चोर भागने में सफल रहे. जेल में बंद काजल मंडल पूर्वी टुंडी के रामपुर कोपली गांव और अंकुर गोराई गोविंदपुर के पथरिया गांव का रहने वाला है. कतरास में कोयला चोर फरार हो गये हैं, कतरास थाने की पुलिस ने पांच बाइक भी जब्त की है. इसमें लगभग एक टन कोयला था। हालांकि, यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी कोयला चोर गाड़ी छोड़कर भाग गये.