Dhanbad news: आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्षपूर्ण और शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार धनबाद पुलिस लगातार अपनी तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटी है। चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस व्यवस्था को लगातार मजबूत करने में प्रयासरत है। इसी अभियान के तहत धनबाद पुलिस विभाग की तरफ से चुनाव से संबंधित शिकायत एवं निगरानी हेतु एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धनबाद जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0326 -2311217 एवं मोबाइल नंबर 8210840901 जारी किया गया है। विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर चुनाव से संबंधित गड़बड़ी की किसी भी तरह की सूचना अथवा शिकायत को आमजन फोन / व्हाट्सअप के जरिए सीधे पुलिस तक पहुंचा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ साथ धनबाद पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। जिले के विभिन्न क्षत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है । सड़क, रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र मैथन में इंटर स्टेट पुलिस चेकपोस्ट भी स्थापित किया गया है जहाँ बंगाल से आने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
इसके अलावा धनबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चुनाव से संबंधित किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के साथ-साथ लाइक, कमेंट व शेयर करने वालो के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वाट्सएप पर भ्रामक वीडियो, तस्वीर, झूठी खबर अथवा किसी भी तरह के असत्यापित, आपत्तिजनक एवं भ्रामक कंटेंट शेयर करने वाले शख्स के साथ ग्रुप एडमिन को भी दोषी माना जाएगा। धनबाद पुलिस जिलावासियों से अपील करती है कि किसी भी तरह के भ्रामक व आपत्तिजनक सूचना के प्रसार को रोकने में पुलिस की मदद करें और मामले की जानकारी अवलंब जारी हेल्पलाइन नबर पर पुलिस को दें।