Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विश्वस्तरीय बनेगा धनबाद रेलवे स्टेशन, रहेगी होटल, रेस्‍तरां, माॅल और पीवीआर की सुविधा 

विश्वस्तरीय बनेगा धनबाद रेलवे स्टेशन, रहेगी होटल, रेस्‍तरां, माॅल और पीवीआर की सुविधा 

Share this:

धनबाद रेलवे स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधाएं बहाल होंगी। भविष्य में यहां भी गुजरात के गांधी नगर और मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन सरीखे सुविधाओं का विस्तार होगा। स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व मध्य रेल के कुल 12 स्टेशनों का चयन किया है। इनमें धनबाद भी शामिल है। 

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी

पुनर्विकास से जुड़े काम पूरे होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल बनेगा। यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता तीन गुना बढ़ जायेगी। इससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। जरूरत के मुताबिक, रेलवे की खाली जमीन पर माल, होटल समेत दूसरी सुविधाओं का विस्तार भी किया जा सकेगा।

क्या-क्या होगा धनबाद रेलवे स्टेशन में

विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास के साथ ही रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था के तहत आगमन भवन व प्रस्थान भवन का निर्माण होगा। स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े। प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त कानकोर्स एरिया, स्टेशन पर लिफ्ट व एस्केलेटर की अतिरिक्त सुविधा, मौजूदा प्लेटफार्म क्षेत्र और फुट ओवरब्रिज का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के साथ अग्निशमन की व्यवस्था होगी

ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा

स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है । स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित कर ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा, जहां वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होगी। यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वाशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट शामिल होंगे । इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे।

Share this: