Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: कर्मचारियों की भविष्य निधि पर अफसरों का डाका, तीन करोड़ से अधिक का वारा-न्यारा

Dhanbad: कर्मचारियों की भविष्य निधि पर अफसरों का डाका, तीन करोड़ से अधिक का वारा-न्यारा

Share this:

Damgodiya Koliyari Pf Scheme : धनबाद के दामागोड़िया कोलियरी में कार्यरत 151 कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में बीसीसीएल के अधिकारियों ने डाका डालने का कार्य किया है। यह डाका कोयला खान भविष्य निधि संगठन में कर्मचारियों के पीएफ खाते में इस मद में काटी गई राशि जमा नहीं करने से संबंधित है। दरअसल इस मद में काटी गई लगभग तीन करोड़ रुपए की राशि उनके खाते में ब्याज सहित अब तक जमा नहीं हुई। यह राशि वित्तीय वर्ष 1991-92 व 1992- 93 की है। बताया जा रहा है कि यह मामला सिर्फ एक कोलियरी का है।अगर इस मामले की जांच को सभी कोलियरियों में कराई जाए तो यह घोटाला 100 करोड़ से ऊपर का हो सकता है।

कैसे हुआ खुलासा

दरअसल पिछले साल 30 नवंबर को इस कोलियरी से वरीय लिपिक समीर कुमार पाल सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने सिएमडी समीरन दत्त को पत्र लिखकर बताया है कि पीएफ खाते में जो राशि जमा होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई है, जबकि राशि नियमित तौर पर काटी गई है। उन्होंने इसकी समुचित जांच की मांग की है। साथ ही पान ने इस संबंध में चीफ विजिलेंस अफसर को भी पत्र लिखा है।

क्या कहते हैं अफसर

इस पूरे प्रकरण में निदेशक कार्मिक एचएन मिश्रा का कहना है कि इसकी जांच कार्मिक विभाग से कराई जाएगी। अगर पीएफ अनियमित है तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा। साथ ही जिसकी गलती है, उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। इधर, सीएमपीएफ के आयुक्त बीके मिश्रा के अनुसार मामले की जांच कराई जा रही है। बीसीसीएल में राशि को लेकर वीवी स्टेटमेंट का मिलान किया जाएगा। राशि जमा करने में कहां गड़बड़ी हुई है, जांच होगी। अगर राशि कटी है तो कर्मियों को इसका लाभ भी मिलेगा।

Share this: