Dhanbad news, education news : सामाजिक संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन कि मंगलवार को ही बैठक में गरीब मेघावी 40 विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। उच्च शिक्षा के लिए इन विद्यार्थियों को संस्था निशुल्क कोचिंग प्रदान करेगी। आपको बता दे की इस सिलेक्शन टेस्ट में कुल 225 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जो फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ की पढ़ाई कर रहे हैं। चयन प्रक्रिया में एसएसएलएनटी गवर्नमेंट एक्सीलेंस विद्यालय गर्ल्स से एक 22, डीएवी उच्च विद्यालय पुराना बाजार स 48, धनबाद प्राण जीवन एकेडमी से 84, उच्च विद्यालय धनबाद से 40 और जिला स्कूल से 31 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
24 सितंबर से शुरू होगी कोचिंग
उपयुक्त विद्यार्थियों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 40 विद्यार्थियों को संस्था ने अंतिम रूप से चयनित किया है। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संस्था ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है। संस्था की ओर से बताया गया कि CS40 कोचिंग कक्षाएं 24 सितंबर से शुरू की जाएगी। यह कक्षा e2e क्लासेस जेसी मलिक धनबाद में करवाई जाएगी। चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों को 24 सितंबर को कक्षा में उपस्थित रहने को कहा गया है। संस्था ने सभी विद्यार्थियों के स्कूल के प्राचार्य को भी इस मौके पर आमंत्रित किया है। 24 सितंबर को इस मौके पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इसमें उपयुक्त लोग हिस्सा लेंगे। इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र, डीके सिंह,अखिलेश कुमार,सतीश कुमार सिंह,संजय कुमार,एम एल कारण,अजय चौधरी,अभय कुमार,नीलकमल खवास और समीर सरकार,उपस्थित थे।आपको बता दें की इस CS40 का संयोजक समीर सरकार हैं।