Jharia, Dhanbad, Jharkhand news : झरिया रिसोर्स सेंटर के छह दिव्यांग विद्यार्थियों को हर्ल खाद कारखाना सिन्दरी व एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन कम्पनी के संयुक्त प्रयास से सीएसआर के तहत बैटरी चालित ट्राइसाइकिल प्रदान की गयी। रोहित सहीस, रवि किशन, प्रभात कुमार, रिंकी कुमारी, शिवम् कुमार, आशिफ अंसारी जैसे शारीरिक रूप से दिव्यांग छात्र बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल पाकर काफी उत्साहित हुए। सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित रिंकी कुमारी ने बताया कि दसवीं पास करने के बाद विद्यालय दूर होने के करण आगे की पढ़ाई की उम्मीद नहीं थी। अब आगे की पढ़ाई करूंगी। पाथरडीह के प्रभात भी नियमित विद्यालय जाने को उत्साहित हैं।
ट्राइसाइकिल से बच्चे नियमित रिसोर्स सेंटर भी आयेंगे
रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि बैटरी चालित ट्राइसाइकिल मिलने से बच्चे नियमित रिसोर्स सेंटर भी आयेंगे और इनका पुनर्वास कार्य भी नियमित हो सकेगा। कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय ने बताया कि हर्ल स्थानीय लोगों के विकास में सहयोगी बन कर उभर रहा है। झरिया अंचल के 13 एवं बलियापुर के 10 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल प्रदान की गयी है। इस मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनोज सिंह, हर्ल के एच आर विक्रांत कुमार, एल एड टी के मनोज मिश्रा, अजय कुमार, डॉ. जयेश प्रसाद, डॉ. ए एन सिंह, रोहित सहीस, रिंकू दे, दीपक कुमार, अंसार अली खान, सतनाम सिंह, रवि सहीस आदि मौजूद थे ।