होम

वीडियो

वेब स्टोरी

धनबाद एसएसपी ने एसएनएमएमसीएच का किया औचक निरीक्षण, कई खामियां पकड़ी, दिए निर्देश

1000608518

Share this:

Dhanbad news: वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( एसएनएमएमसीएच ) पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह व अस्पताल अधीक्षक समेत अन्य भी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा में कई खामियां पायी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

गर्ल्स हॉस्टल परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश

एसएसपी ने एसएनएमएमसीएच परिसर में आने जाने के सभी अनावश्यक रास्तों को बंद करने का निर्देश दिया। परिसर में आवागमन हेतु एक मुख्य गेट निर्धारित कर वहां सुरक्षा कर्मी तैनात करने का निर्देश दिया। वहीँ गर्ल्स हॉस्टल परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं इसमे अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश भी दिया। गर्ल्स हॉस्टल की दीवार की ऊंचाई बढ़ाने के साथ कटीले तार से घेराबंदी को भी कहा गया।

अनावश्यक लोगों के परिसर में आवाजाही पर रोक लगाने

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने एसएनएमएमसीएच परिसर से सटे सभी निजी आवास व अन्य इमरात के बीच की दीवार को ऊंचा करने व कटीले तार से घेराबंदी करने को कहा। उन्होने अनावश्यक लोगों के परिसर में आवाजाही पर रोक लगाने को कहा। परिसर की दीवार को ऊंचा करने के साथ कई जगहों पर टूटी दीवारों को जल्द मरम्मत करते एवं सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी कदम तत्काल उठाने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया। हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पोस्टमार्टम हाउस के पास कटीले तार से घेराबंदी की बात कही गई ताकि कोइ भी शख्स उस तरफ से हॉस्टल में प्रवेश ना कर पाये।

परिसर में सीसीटीवी कैमरा व स्ट्रीट लाइट जल्द लगवाने का निर्देश

एसएसपी ने अस्पताल प्रबंधन को पूरे एसएनएमएमसीएच परिसर में सीसीटीवी कैमरा व स्ट्रीट लाइट जल्द लगवाने का निर्देश दिया। इसके अलावे सुरक्षा के मद्देनजर परिसर की दीवार से सटे कुछ जगहों पर पेड़ की कटाई चिन्हित की गई। आसपास के इलाकों की झाड़ियों को साफ कराने को कहा गया ताकी सुरक्षा में कोई सेंध न लगे।

एसएसपी ने एसएनएमएमसीएच में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा की चर्चा की। मेडिकल छात्रों को देर रात परिसर से बाहर आने जाने पर सख्त प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। साथ ही रात के समय विशेष निगरानी रखने के लिए कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates