Dhanbad news: कोडरमा में 3 – 4 नवम्बर को आयोजित 18वीं झारखण्ड राज्य खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु धनबाद जिला के जूनियर बालक-बालिकाओं की 35 सदस्यीय दल को आज धनबाद एवं झारखण्ड राज्य खो-खो संघ के अध्यक्ष बी सी ठाकुर ने रेलवे स्टेशन से रवाना किया। बालक टीम में संटी कुमार महतो, विनय कुमार, महावीर वाऊरी, राहुल कुमार महतो, बबलू कुमार, प्रिंस वाऊरी, अमित वाऊरी, ओऽम चौहान, विवेक महतो,राहुल कुमार, आकाश कुमार, जितेन्द्र नाथ वाऊरी, जबकि बालिका टीम में हाफिजा अख्तर, सारा खान,प्रिया सुष्मिता टर्की, इशा कुमारी, शिक्षक कुमारी, प्रियांशु,प्रिया कुमारी, सुहानी, नेहरा कुमारी, ज्योति, अर्पिता महतो, पीहू,विद्या, सृष्टि, शामिल है।साथ ही बालक बालिका हेतु अलग-अलग कोच और मैनेजर शामिल है। धनबाद जिला के कोषाध्यक्ष सह कोच उत्पल रजक दल प्रमुख बनाये गये हैं। मौके पर झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुड्डू, गोरांग दत्ता, शंभूनाथ महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
झारखंड खो- खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धनबाद के टीम कोडरमा रवाना
Share this:
Share this: