Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: कुमारधुबी में बढ़ता जा रहा महिला क्रिकेट का क्रेज, अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहीं लड़कियां

Dhanbad: कुमारधुबी में बढ़ता जा रहा महिला क्रिकेट का क्रेज, अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहीं लड़कियां

Share this:

Women cricket news, cricket facilities:  ईसीएल द्वारा प्रदत्त कुमारधुबी कोलियरी खेल मैदान धनबाद जिले में महिला क्रिकेटर्स का बड़ा सेंटर बन चुका है। यहां की महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर झारखंड में एक विशिष्ट पहचान कायम किया है। कुमारधुबी में महिला क्रिकेट के लिए माही क्रिकेट क्लब की स्थापना स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी तथा टीम के कोच कुंदन कुमार रजक व भागीरथ रजवार ने 2016 में की। बाद में जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष और उनकी पत्नी दोएल घोष इससे जुड़े। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खेलाओ स्लोगन के साथ उन्होंने महिला क्रिकेट का क्षेत्र में आगाज किया। 

यहां की 6 लड़कियों ने जिला टीम का प्रतिनिधित्व किया

महज दो सालों के परिश्रम के बाद इस क्षेत्र की लड़कियों की अभिरुचि क्रिकेट की ओर बढ़ी। परिणाम यह हुआ कि 2022 के अंत में कुमारधुबी कोलियरी ग्राउंड में प्रैक्टिस करने वाली क्लब की छह खिलाड़ियों दीक्षीता प्रसाद,बबली कुमारी, अंकिता कुमारी, अंजली सोरेन, प्रतिमा कुमारी तथा अंकिता लायक  का चयन धनबाद जिला अंडर 19 टीम में हुआ। जिला के लिए खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन के बल पर इनमें से एक खिलाड़ी बबली कुमारी का चयन झारखंड राज्य महिला अंडर 15 क्रिकेट के लिए हुआ। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के प्रदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी ने इसे रांची क्रिकेट स्टेडियम में शुभकामनाएं दीं। झारखंड के लिए खेलते हुए इस युवा क्रिकेटर ने सिक्किम के विरुद्ध 52 और सौराष्ट्र के खिलाफ 32 रन बनाए साथ ही 5 विकेट लिए। बिहार के साथ खेलते हुए दो विकेट लिए।

कोच भागीरथ और कुंदन निभा रहे बड़ी भूमिका

इन महिला क्रिकेटर्स के कौशल को निखारने में कोच भागीरथ रजवार और कुंदन रजक का विशेष योगदान रहा। अनुशासन के साथ इनके द्वारा सिखाए गए क्रिकेट के गुर तथा समय-समय पर प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर इम्तियाज हुसैन, चंद्र मोहन झा, राणा चौधरी, जिला क्रिकेटर संजय यादव ने खेल मैदान में आकर लड़कियों को क्रिकेट की बारीकियां बताई। कोलियरी प्रबंधक के साथ कोलियरी कर्मी उमेश पासवान ,रामजी यादव, ओमप्रकाश सिंह ,कुमार सिंह, शिवली बाड़ी मध्य पंचायत की मुखिया अनामिका देवी,दीपांकर गुड्डू, यंग आदिवासी मधुर मिलन क्लब फुटबॉल खिलाड़ी आदि का पुरजोर सपोर्ट युवा खिलाड़ियों को मिलता है। 

हर वर्ष आयोजित होता है जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट

प्रतिवर्ष इस मैदान में जिला स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त बंगाल की महिला खिलाड़ी भी यहां टूर्नामेंट खेलने आती हैं। जेसीए के आजीवन सदस्य शाह क्लब के अध्यक्ष अभिजीत घोष ने बताया कि आने वाले दिनों में महिला क्रिकेटरों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना है । क्षेत्र के लोगों का सकारात्मक सहयोग रहा तो कुमारधुबी महिला क्रिकेट के क्षेत्र में धनबाद जिले का नाम रोशन करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की यदि लड़कियां खेल में रुचि रखती हैं तो उन्हें रोके नहीं ,खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें।

Share this: